शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amazon prime video web series paatal lok
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 मई 2020 (17:59 IST)

निर्माता सुदीप शर्मा का खुलासा, 'पाताल लोक' बनी चित्रकूट में फिल्माई गई पहली सीरीज

निर्माता सुदीप शर्मा का खुलासा, 'पाताल लोक' बनी चित्रकूट में फिल्माई गई पहली सीरीज - amazon prime video web series paatal lok
अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी बोल्ड और दमदार सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हो चुकी है। यह सीरीज अपनी घोषणा के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है। निर्माताओं ने सीरीज में प्रमाणिकता बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिश की है और यही वजह है कि 'पाताल लोक' को देश विभिन्न शहरों और कस्बों में शूट किया गया है।

 
इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज को एक या दो नहीं बल्कि छह शहरों में फ़िल्माया गया है। दिल्ली, गुड़गांव, रोहतक, चित्रकूट, अहमदाबाद और मुंबई में फिल्माई गई इस सीरीज़ को इन शहरों में विभिन्न 110 लोकेशन्स पर शूट किया गया है।
'पाताल लोक' को दिल्ली के आस-पास के कई गांवों के अंदरूनी हिस्सों में फिल्माया गया है और साथ ही, चित्रकूट जैसे इंटेंस शहर में फिल्माए जाने वाली यह पहली सीरीज बन गई है। चित्रकूट में शूटिंग करना बेहद महत्वपूर्ण था। चित्रकूट श्रृंखला में लगभग एक किरदार की तरह है और निर्माता इसे रीक्रिएट न करते हुए, वास्तविक स्थानों पर शूट करना चाहते थे। चित्रकूट मध्य भारत के बुंदेलखंड क्षेत्र में है जो काफी कुख्यात माना जाता है। चंबल घाटी भी बुंदेलखंड क्षेत्र में आती है।

 
अपने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए निर्माता सुदीप शर्मा कहते है, यह पहली बार है जब चित्रकूट में किसी फिल्म या श्रृंखला की शूटिंग की गई है। जब शुरुआत में हम रैकी के लिए चित्रकूट गए थे, तो हमें इलाके और बुनियादी ढांचे की कमी के बारे में पता नहीं था। हमें शूटिंग के इको-सिस्टम का निर्माण बिल्कुल शुरुआत से करना पड़ा था। हमारे लिए सौभाग्य से, हाल ही में वहां एक होटल खोला गया था और इससे हमें बेहद मदद मिली। शहर लगभग बनारस की तरह एक भूला-बिसरा शहर है, लेकिन यहां उतनी चहल-पहल नहीं है।
 
'पाताल लोक' के निर्माताओं द्वारा इसे इंटेंस और दिलचस्प बनाए रखने में पूरी कोशिश की गई है। निर्माता सुदीप शर्मा द्वारा बहुप्रतीक्षित अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'पताल लोक' 15 मई, 2020 को रिलीज हो चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
माधुरी दीक्षित को यूट्यूब सेंसेशन लिली सिंह ने अपने स्टाइल में किया बर्थडे विश