सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sidharth Malhotra Calls Akshay Kumar His Big Brother
Written By

अक्षय कुमार मेरे बड़े भाई जैसे हैं: सिद्धार्थ मल्होत्रा

अक्षय कुमार मेरे बड़े भाई जैसे हैं: सिद्धार्थ मल्होत्रा - Sidharth Malhotra Calls Akshay Kumar His Big Brother
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सुपरस्टार अक्षय कुमार को अपने बड़े भाई जैसा मानते हैं। सिद्धार्थ ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया था। इसी दौरान जब एक यूजर ने उन्हें अक्षय संग उनके रिश्ते के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि अक्षय उनके ‘बड़े भाई’ जैसे हैं।

इसके साथ ही सिद्धार्थ ने अपनी प्रतिक्रिया में एक रेड हार्ट ईमोजी भी शेयर किया। बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय कुमार साल 2015 में आई फिल्म ‘ब्रदर्स’ में साथ काम कर चुके हैं। करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘वॉरियर्स’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो आने वाले समय में सिद्धार्थ ‘शेरशाह’ में नजर आएंगे, जो परम वीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
सुहाना खान के लिए फोटोग्राफर बनीं गौरी खान, वायरल हो रही शाहरुख की लाड़ली की बिना मेकअप की तस्वीरें