मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anushka sharma virat kohli wedding portrait viral from paatal lok post
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 मई 2020 (16:26 IST)

अनुष्का शर्मा ने 'पाताल लोक' देखते हुए शेयर की तस्वीर, फैंस को नजर आया उनकी शादी का स्केच

अनुष्का शर्मा ने 'पाताल लोक' देखते हुए शेयर की तस्वीर, फैंस को नजर आया उनकी शादी का स्केच - anushka sharma virat kohli wedding portrait viral from paatal lok post
अमेजन प्राइम वीडियो पर अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हो गई है। अनुष्का शर्मा काफी समय से सोशल मीडिया के जरिए इस सीरीज को प्रमोट करती दिख रही हैं। अब अनुष्का ने अस वेब सीरीज को देखते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। लोगों ने इस तस्वीर में एक खास चीज नोटिस की, जिसकी वजह से ये पोस्ट चर्चा में आ गया है।

 
अनुष्का शर्मा ने जो तस्वीर पोस्ट की, उसमें वो कैमरे को देखकर हंस रही हैं और टीवी पर पाताल लोक वेब सीरीज चल रही है और टीवी के नीचे एक फोटो फ्रेंम रखा है, जो विराट-अनुष्का की शादी का स्केच है। जो दिखने में काफी फनी लग रहा है।
 
पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- सब लोक के सब लोग अब देख रहे हैं पाताल लोक। जाओ और अमेजन प्राइम पर इसे देखो।
 




तस्वीर में अनुष्का और विराट की शादी का ये स्केच देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं थम रही है। स्केच में विराट-अनुष्का दोनों ही हंसते हुए दिख रहे हैं। लोगों के इस स्केच पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं।
 
बता दें कि लॉकडाउन के चलते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने घर पर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ घर पर ही पाताल लोक वेब सीरीज देखी। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार मेरे बड़े भाई जैसे हैं: सिद्धार्थ मल्होत्रा