गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ram gopal varma releases the teaser of his film climax starring adult star mia malkova
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 मई 2020 (15:20 IST)

रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'क्लाइमैक्स' में नजर आएंगी एडल्ड स्टार मिया माल्कोवा, टीजर हुआ रिलीज

रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'क्लाइमैक्स' में नजर आएंगी एडल्ड स्टार मिया माल्कोवा, टीजर हुआ रिलीज - ram gopal varma releases the teaser of his film climax starring adult star mia malkova
फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा लॉकडाउन के बीच अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का नाम 'क्लाइमैक्स' है। रामगोपाल वर्मा की यह फिल्म अपनी कहानी से ज्यादा इस बात को लेकर चर्चा में है कि इसमें अ‍मेरिका की एडल्ट स्टार मिया माल्कोवा हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।

 
रामगोपाल वर्मा ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ये एक डरावनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका बैकड्रॉप एक रेगिस्तान है। इस फिल्म को आरएसआर प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। 
 
इसके साथ उन्होंने मिया माल्कोवा की भी तारीफ की है। लिखा है कि क्लाइमैक्स एक थ्रिलर फिल्म है। जिसे मैंने अपनी पंसदीदा स्टार मिया माल्कोवा के साथ बनाया है। फिल्म में उनकी एक्टिंग देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
 
फिल्म के टीजर में ये भी बताया गया है कि इस फिल्म का ट्रेलर 18 मई को रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म के टीजर को देखने के बा अब कई लोग इसके ट्रेलर का इंतजार करने लगे हैं। 
 
बता दें कि इससे पहले भी मिया माल्कोवा चर्चा में आई थीं। दरअसल उन्होंने साल 2018 में भी रामगोपाल वर्मा के साथ काम किया था। 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' नाम की इस डॉक्यूमेंट्री को भी रामगोपाल वर्मा ने ही शूट किया था। मिया माल्कोवा ने ट्वीट कर कहा था कि वे इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
 
ये भी पढ़ें
#90sLove के साथ बॉलीवुड स्टार्स ने बताई 90 के दशक की अपनी फेवरेट फिल्म