सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan needs help of aamir khan in salute
Written By

सैल्यूट के लिए आमिर खान की रिसर्च का फायदा उठाना चाहते हैं शाहरुख

सैल्यूट के लिए आमिर खान की रिसर्च का फायदा उठाना चाहते हैं शाहरुख - shahrukh khan needs help of aamir khan in salute
राकेश शर्मा पर बन रही बायोपिक के लिए आमिर खान ने शाहरुख खान को रिकमेंड किया है। आमिर खान अपने बड़े प्रोजेक्ट 'महाभारत' के अलावा कहीं और ध्यान नहीं देना चाहते थे। 'सैल्यूट' जैसी फिल्म करने की इच्छा के बावजुद वे फिल्म नहीं कर सकते। इसके लिए उन्हें शाहरुख खान सही लगे और उन्होंने शाहरुख को फिल्म के लिए मनाया। 
 
इन सबके बाद शाहरुख फिल्म के लिए मान गए हैं। फिल्म 'ज़ीरो' की शूटिंग खत्म होते ही वे सैल्यूट पर काम करेंगे। आमिर ने शाहरुख का अब तक साथ दिया और शाहरुख चाहते हैं कि वे अब भी उनकी मदद करें। फिल्म सैल्यूट अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक होगी। फिल्म में वीएफएक्स के अलावा कई चीज़ों पर बहुत ध्यान देना होगा। 
 
शाहरुख चाहते हैं कि फिल्म की रिसर्च में आमिर उनकी मदद करें। सूत्र के मुताबिक शाहरुख खान फिल्म के लिए किए गए रिसर्च में आमिर की मदद लेना चाहते हैं। आमिर एक परफेक्शनिस्ट हैं और इस फिल्म पर रिसर्च कर चुके हैं। इसलिए शाहरुख इसका फायदा उठाना चाहते हैं।

आमिर अभी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म रिलीज़ होते ही आमिर अपने प्रोजेक्ट पर लग जाएंगे। इस बीच शाहरुख सैल्यूट के लिए उनकी तैयारी खत्म करना चाहते हैं। 
 
शाहरुख फिलहाल ज़ीरो की शूटिंग कर रहे हैं। शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होगी। इसकी शूटिंग अप्रैल में खत्म हो जाएगी। जिसके बाद वे अगले तीन महीनों तक सैल्यूट की तैयारी करेंगे। इस किरदार को निभाने के लिए वे पूरी तरह से डेडिकेटेड हैं इसलिए उन्होंने तीन महीनों का समय मांगा है। सितंबर से नवंबर तक शूटिंग करने के बाद वे फिर ब्रेक लेंगे ताकी वे फिल्म 'ज़ीरो' का प्रमोशन कर सकें। 
ये भी पढ़ें
बागी 2 में अपने धमाकेदार एक्शन सीन का खुलासा कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ