गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mental Hai Kya, Rajkumar Rao, Kangana Ranaut, Stree, Shraddha Kapoor
Written By

'एक्टिंग में ईगो कैसे ला सकते है?' : राजकुमार राव

'एक्टिंग में ईगो कैसे ला सकते है?' : राजकुमार राव - Mental Hai Kya, Rajkumar Rao, Kangana Ranaut, Stree, Shraddha Kapoor
वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव हमेशा अपनी एक्टिंग के लिए चर्चा में रहते हैं। फिलहाल वे कंगना रनौट के साथ अपनी फिल्म 'मेंटल है क्या' के लिए चर्चा में हैं। दोनों के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं जिसमें दोनों ही बहुत अजीब सी हरकतें करते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में राजकुमार ने अपनी एक्टिंग के बारे में बात की। 
 
राजकुमार का कहना है कि उनकी एक्टिंग की प्रोसेस एकदम साफ है और वे कभी भी इस चीज़ में अपना ईगो नहीं लाते। राजकुमार राव अपने करियर में बहुत से ज़ोनर की फिल्में कर चुके हैं। हर किरदार में उन्हें और उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया। साथ ही वे वर्सेटाइल एक्टर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। 


 
कंगना और राजकुमार इसके पहले फिल्म 'क्वीन' में साथ थे। दोनों के लिए फिल्म में शानदार रोल था और दोनों ही बड़े स्टार्स हैं। ऐसे में जब उनसे पुछा गया कि दोनों का ईगो क्लैश होता है या नहीं तो इस पर राजकुमार का कहना था कि नहीं, मेरे लिए एक्टिंग अहंकार के बारे में नहीं है, मेरे लिए ये बहुत साफ है। इसमें प्यार और इमोशंस का होना बहुत ज़रूरी है। तो इसमें आप ईगो कैसे ला सकते हैं? 
 
राजकुमार ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि हमने अभी तक शूटिंग शुरू नहीं की है लेकिन मैं वाकई कंगना को बहुत पसंद करता हूं। हमने फिल्म 'क्वीन' में साथ काम किया है इसलिए मैं फिल्म के फ्लोर पर जाने का इंतज़ार कर रहा हूं। 
 
राजकुमार इसके अलावा हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' में श्रद्धा कपूर के साथ शूटिंग कर रहे हैं। राजकुमार ने कहा कि हम आखिरी शेड्युल की शूटिंग करने वाले हैं। यह बहुत अच्छे से चल रहा है। इसकी रिलीज़ के लिए मैं उत्साहित हूं। श्रद्धा बहुत मेहनती और डेडिकेटेड एक्ट्रेस हैं। 
 
यह फिल्म 'मेंटल है क्या' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश कोवलमूडी निर्देशित कर रहे हैं। साथ ही एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स और शैलेश आर सिंह के कर्मा मीडिया इसके निर्माता हैं। 
ये भी पढ़ें
ब्लैकमेल की बेवफा ब्यूटी- उर्मिला मातोंडकर