मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bewafa Beauty, Urmila Matondkar, Blackmail
Written By

ब्लैकमेल की बेवफा ब्यूटी- उर्मिला मातोंडकर

ब्लैकमेल की बेवफा ब्यूटी- उर्मिला मातोंडकर - Bewafa Beauty, Urmila Matondkar, Blackmail
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अभिनय देव और भूषण कुमार की फिल्म 'ब्लैकमेल' के एक गाने 'बेवफा ब्यूटी' में नज़र आने वाली हैं। इस गाने में वे एक बार डांसर हैं और शानदार डांस कर रही हैं। उर्मिला एक शानदार डांसर भी हैं। छम्मा छम्मा जैसे गीतों पर उनकी परफॉर्मेंस देखते ही बनती है। 'रंगीला' फिल्म में भी उन पर कई गाने फिल्माए गए थे जो अभी भी लोगों को याद हैं। 


 
भूषण कुमार कहते हैं कि फिल्म ब्लैकमेल में इरफान का किरदार ऐसी हालत में है, जिसमें कोई भी व्यक्ति नहीं होना चाहेगा। लेकिन फिल्म का अलग ही मज़ा है। हम ऐसा गाना चाहते थे जो नॉटी और ह्युमरस हो, लेकिन अश्लील ना हो। 'बेवफा ब्यूटी' वही गाना है। अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स, अमित त्रिवेदी की कम्पोज़िशन, पवनी पांडे की मसालेदार आवाज़, उर्मिला मातोंडकर जैसी अट्रैक्टिव स्टार पर फिल्माया गया यह गाना शानदार है। 
 
'बेवफा ब्युटी' कैसे दिमाग में आया, यह बताते हुए निर्देशक अभिनय देव बताते हैं कि शुरू में फिल्म में कोई गाना नहीं था। लेकिन जब हम फिल्म की क्रिएटिविटी पर सोच रहे थे, भूषण ने महसूस किया कि निश्चित रूप से एक लिप-सिंक सांग होना चाहिए। मैं पहले से ही एक गाना जोड़ने का सोच रहा था जो कहानी को आगे ले जाता हो। मैं एक आइटम नंबर नहीं चाहता जो आए और चले जाए। हमें पता है कि गाना फिल्म की कहानी को दर्शाता है। 'बेवफा ब्यूटी' से समझ आता है कि यह एक ऐसी सुंदरता के बारे में है जो विश्वासघाती है, जो कि फिल्म का आधार है - एक व्यक्ति जिसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की को-स्टार की मदद के लिए रवि किशन आए आगे