मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Jacqueline Fernandez, Raw Agent, Raw Power, Race 3
Written By

रेस 3 में जैकलीन फर्नांडिज 'रॉ पावर' या 'रॉ एजेंट'

रेस 3 में जैकलीन फर्नांडिज 'रॉ पावर' या 'रॉ एजेंट' - Salman Khan, Jacqueline Fernandez, Raw Agent, Raw Power, Race 3
फिल्म 'रेस 3' में अपना परिचय देते हुए सलमान खान ने तय किया है कि वे दर्शकों को फिल्म के बाकी किरदारों के बारे में भी हर दिन बताएंगे। इस कड़ी में सबसे उन्होंने अपनी हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज़ का इंट्रोडक्शन दिया। 
 
सलमान ने जैकलीन का रेस 3 बैकग्राउंड में एक पिक्चर पोस्ट किया जिसमें वे बंदूक हाथ में लिए हुए हैं। जैकलीन का एक्शन अवतार देखकर मज़ा आ गया। इसमें सलमान ने बताया 'जेसिका : रॉ पावर'। जैकलीन सिर्फ क्यूट डॉल अवतार में ही नहीं, एक्शन में भी जबर्दस्त लगती हैं। इसके पहले वे फिल्म 'ए जेंटलममैन : सुंदर, सुशील, रिस्की' में भी एक्शन करती और बंदूके चलाती नज़र आई थीं। 
 
सलमान का 'रॉ पावर' से मतलब 'रॉ एजेंट' भी निकाला जा रहा है। फिल्म में पॉवरपैक एक्शन सीक्वेंस भी होगा। फिल्म रेस 3 से सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज एक बार फिर साथ आ रहे हैं। इसके पहले वे फिल्म 'किक' में भी नज़र आ चुके हैं। इसके बाद वे 'किक 2' में भी साथ नज़र आने वाले हैं। 
 
जैकलिन फर्नांडीज का फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन होगा और उन्हें इस रुप में देखने के लिए हम सभी बेहद उत्साहित हैं। फिल्म का इस साल ईद पर इंतज़ार है। 
ये भी पढ़ें
एक दो तीन पर कानूनी कार्रवाई