शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana Ranaut, Hrithik Roshan, Nawazuddin Siddiqui, Call Data Records Scam
Written By

कंगना-रितिक विवाद में नया मोड़

कंगना-रितिक विवाद में नया मोड़ - Kangana Ranaut, Hrithik Roshan, Nawazuddin Siddiqui, Call Data Records Scam
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप था कि वे अपनी पत्नी के कॉल्स पर नज़र रखवाते हैं। उन्हें पुलिस ने स्टेशन बुलाया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद अब खबर है कि कंगना रनौट के रिजवान सिद्दीकी और 12 अन्य लोग कॉल डाटा रिकॉर्ड्स (सीडीआर) घोटाले में शामिल हैं। 
 
साथ ही कंगना रनौट और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा का नाम भी इस मामले में ठाणे पुलिस के सामने आया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के कॉल रिकॉर्डिंग का ज़िम्मा रिज़वान के ही हाथों में था। जांच के बाद पता चला कि कोर्ट केस के दौरान कंगना ने भी रितिक रोशन का फोन नम्बर रिज़वान को दे रखा था। 
 
ठाणे पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमूखे ने बताया जांच के दौरान पता लगा कि कंगना रनौट ने 2016 में केस के दौरान रितिक का नम्बर रिजवान सिद्दीकी को दे रखा था। इसका कारण अब तक पता नहीं चला है लेकिन इसकी जांच चल रही है। 
 
कंगना ने इस विवाद में अपना नाम ना होने की बात कही है। कंगना ने कहा कि जब हम किसी नोटिस का जवाब देते हैं, तो हमें सभी जानकारी वकील को देना होती है। यह बातें बताने के पहले सही तरीके से जांच की जानी चाहिए। 
 
इस घोटाले में आयशा श्रॉफ का नाम भी सामने आया कि उन्होंने एक्टर साहिल खान का नम्बर रिज़वान के साथ शेयर किया था। साहिल और आयशा काफी समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। श्रॉफ ने आरोप लगाया कि साहिल खान ने उसे 8 करोड़ रुपये में धोखा दिया था।