रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Ajay Devgn, Raid
Written By

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'रेड' का पांचवां दिन

बॉक्स ऑफिस
वीकडेज़ में अजय देवगन की फिल्म 'रेड' के कलेक्शन थोड़े कम जरूर हैं, लेकिन स्थिर हैं और यह दर्शाता है कि फिल्म में अभी दर्शकों की रूचि बनी हुई है। 
 
अगले सप्ताह हिचकी और पेसिफिक रीम जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, लेकिन 'रेड' पर इनका असर कम होगा क्योंकि इस फिल्म का दर्शक वर्ग अलग है, लिहाजा दूसरे सप्ताह में भी 'रेड' अच्छा व्यवसाय कर सकती है। 
 
इस फिल्म ने पांचवें दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 10.04 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 13.86 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 17.11 करोड़ रुपये, चौथे दिन 6.26 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 5.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों में यह फिल्म अब तक 53.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
ये भी पढ़ें
जन्मदिन पर रानी मुखर्जी के मन की बात