गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ek Do Teen, Jacqueline Fernandez, Madhuri Dixit, Baaghi 2
Written By

माधुरी दीक्षित के पैर के नाखून के एक्सप्रेशन जैकलीन से बेहतर

जैकलीन पर फिल्माए 'एक-दो-तीन' के रीमेक को लोगों ने बताया घटिया

एक दो तीन
नए संगीतकार ऐसा माधुर्य नहीं रच पा रहे हैं जो लोगों को दीवाना कर दे। इसलिए फिल्म निर्माता पुराने हिट गीतों का रीमेक तैयार कर अपनी फिल्मों में इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि लोग फिल्म के बारे में जान सके। 
 
टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म बागी 2 में ऐसा ही एक गाना इस्तेमाल किया गया है। यह गाना फिल्म तेजाब से लिया गया है। माधुरी दीक्षित पर 'एक दो तीन' फिल्माया गया था जो कि सुपरहिट रहा था। 'तेजाब' की सफलता में इस गाने ने अहम भूमिका निभाई थी। 


 
एक दो तीन का रिमेक जैकलीन फर्नांडीज पर फिल्माया गया है। जब से इस गाने का टीज़र जारी हुआ है तब से इसकी आलोचना करने वालों की बाढ़ आ गई है। 
 
पसंद करने वाले भी हैं, लेकिन नापसंद करने वालों की संख्या कही ज्यादा है। कुछ ने इसे 'वल्गर' तो कुछ ने इसे 'कचरा' करा दिया है। 'अब तक का सबसे घटिया रीमेक' भी कहा जा रहा है। 
 
ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा है कि जैकलीन पर फिल्माए इस गाने को देख मेरी मां गुस्से में आ गई। एक यूजर ने ट्वीट किया है कि जब आप इस तरह के 'कल्ट सांग' के साथ न्याय नहीं कर सकते हो तो इसे हाथ लगाते ही क्यों हो? 


 
'यह माधुरी दीक्षित और उनके गाने का अपमान है', 'डू नॉट टच द क्लासिक', 'माधुरी दीक्षित के पैर के नाखून के एक्सप्रेशन जैकलीन से बेहतर हैं' जैसे जुमले भी सुनने को मिल रहे हैं। 
 
नए वर्जन में श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। जैकलीन फर्नांडीज का कहना था कि वे माधुरी दीक्षित की बराबरी नहीं कर सकती हैं, लेकिन उन्होंने यह भी नहीं सोचा था कि उन्हें इस तरह की बातें सुनने को मिलेंगी। 
 
ये भी पढ़ें
शाहिद की पत्नी मीरा से पूछी बेड में फेवरेट पोज़ीशन... शरमा गए शाहिद