शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. reason of announcing baaghi 3 before baaghi 2 release
Written By

इसलिए ट्रेलर के पहले अनाउंस हो गई बागी 3, जानिए क्या थी मजबूरी

टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और ट्रेलर से ही लग रहा है कि फिल्म हिट होने वाली है। इसके एक्शन सीक्वेंस किसी हॉलीवुड एक्शन फिल्म से कम नहीं है। टाइगर और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिल्म को लेकर बहुत कांफिडेंट हैं। यही कारण है कि उन्होंने फिल्म की तीसरी इंस्टॉलमेंट अनाउंस कर दी है। 
 
फिल्म के ट्रेलर आने से पहले ही निर्माता ने इस फिल्म के तीसरे भाग की अनाउंसमेंट कर दी थी। साजिद नाडियाडवाला के ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने यह घोषणा की थी कि बागी 3 भी बनने वाले है जिसमें टाइगर ही लीड होंगे और अहमद खान डायरेक्टर। हालांकि इसकी हीरोइन तय नहीं हुई। इस तरह की घोषणा शायद ही कभी इंडस्ट्री में हुई हो। 

 
इस बात से सभी चौंक गए थे। इस बारे में साजिद नाडियादवाला ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म और उसका ट्रेलर देखने के बाद मेरा कॉंफिडेंस बढ़ गया। मेरे पास बागी 3 का कंटेंट है। मुझे लगा कि यह घोषणा करने के लिए सही समय है। मैं नहीं चाहता था कि ट्रेलर के आने के बाद मैं तीसरी फिल्म की अनाउंसमेंट करूं। 
 
बागी 2 का ट्रेलर बहुत शानदार है। टाइगर एक बार फिर रॉनी के अवतार में हैं और इसमें उन्होंने धांसू एक्शन किए हैं। फिल्म में इनके साथ दिशा पटानी भी हैं। अहमद खान द्वारा निर्देशित की गई यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
डैनी... बहुआयामी कलाकार के रूप में बनाई पहचान