राजकुमार हिरानी की फिल्म को शाहरुख खान ने कहा 'हां', 2021 में होगी रिलीज!
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस ही उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो के बाद से शाहरुख ने अभी तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है। वहीं शाहरुख की अगली फिल्म को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अब हालिया खबरों की माने तो शाहरुख खान ने मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म के लिए हामी भर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल के शुरू में इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत शुरू हुई। और शाहरुख खान ने फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म के लिए हां कह दी है।
बताया जा रहा है कि यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और इसका सेट अप्रैल या मई 2020 तक बनेगा। इसके बाद, निर्माता फिल्म के लिए 2021 में रिलीज डेट की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म के विषय और अन्य कास्ट का खुलासा नहीं हुआ है।
फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान इन दिनों अगली स्क्रिप्ट को लेकर काफी असमंजस में हैं और बड़ी ही सजगता के साथ अगली फिल्म का चुनाव कर रहे हैं और यही कारण भी है कि उन्हें अगली फिल्म के लिए इतना समय लग रहा है।