अथिया शेट्टी के साथ वायरल हुई केएल राहुल की तस्वीर, सुनील शेट्टी ने किया ये कमेंट
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का नाम टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल क्रिकेट के साथ जुड़ता रहता है। खबरों की माने तो राहुल और अथिया इनदिनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हाल ही में अथिया शेट्टी एक बार फिर केएल राहुल के साथ नजर आई हैं। केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अथिया के साथ नजर आ रहे हैं।
अथिया और केएल राहुल एक टेलीफोन बूथ पर खड़े नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने जहां फोन अपने कान पर लगा रखा है तो वहीं अथिया उनके बगल में खडी़ हंस रही हैं।
इस तस्वीर के साथ केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा- ‘हेलो, देवी प्रसाद…?’ गौरतलब है कि सुनील शेट्टी की फिल्म 'हेरा-फेरी' का ये मशहूर डायलॉग है। फिल्म में परेश रावल के किरदार का नाम देवी प्रसाद होता है।
इस तस्वीर पर अथिया पिता सुनील शेट्टी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। सुनील शेट्टी ने इस पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी बनाकर कमेंट किया है।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के बीच अफेयर की खबरें काफी दिनों से चल रही है। हालांकि दोनों ने अभी तक इस बात को माना नहीं है। लेकिन दोनों के साथ वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है।