गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. athiya shetty poses with kl rahul dad suniel shetty reacts on post
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (17:26 IST)

अथिया शेट्टी के साथ वायरल हुई केएल राहुल की तस्वीर, सुनील शेट्टी ने किया ये कमेंट

अथिया शेट्टी के साथ वायरल हुई केएल राहुल की तस्वीर, सुनील शेट्टी ने किया ये कमेंट - athiya shetty poses with kl rahul dad suniel shetty reacts on post
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का नाम टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल क्रिकेट के साथ जुड़ता रहता है। खबरों की माने तो राहुल और अथिया इनदिनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

 
हाल ही में अथिया शेट्टी एक बार फिर केएल राहुल के साथ नजर आई हैं। केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अथिया के साथ नजर आ रहे हैं।
 

अथिया और केएल राहुल एक टेलीफोन बूथ पर खड़े नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने जहां फोन अपने कान पर लगा रखा है तो वहीं अथिया उनके बगल में खडी़ हंस रही हैं।

इस तस्वीर के साथ केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा- ‘हेलो, देवी प्रसाद…?’  गौरतलब है कि सुनील शेट्टी की फिल्म 'हेरा-फेरी' का ये मशहूर डायलॉग है। फिल्म में परेश रावल के किरदार का नाम देवी प्रसाद होता है।

इस तस्वीर पर अथिया पिता सुनील शेट्टी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। सुनील शेट्टी ने इस पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी बनाकर कमेंट किया है।
 
अथि‍या शेट्टी और केएल राहुल के बीच अफेयर की खबरें काफी दिनों से चल रही है। हालांकि दोनों ने अभी तक इस बात को माना नहीं है। लेकिन दोनों के साथ वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है।
ये भी पढ़ें
राजकुमार हिरानी की फिल्म को शाहरुख खान ने कहा 'हां', 2021 में होगी रिलीज!