मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aarya may seen in late punjabi singer amar singh chamkila biopic film
Written By
Last Modified: रविवार, 29 दिसंबर 2019 (13:46 IST)

पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन!

पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन! - kartik aarya may seen in late punjabi singer amar singh chamkila biopic film
फिल्‍म 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' की रिलीज के बाद से कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। कार्तिक बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक फिल्में देकर हर बड़े फिल्ममेकर की पहली पसंद बन गए हैं।


इस साल कार्तिक आर्यन की दो फिल्‍में 'लुका छिपी' और 'पति पत्‍नी और वो' रिलीज हुईं और दोनों बड़ी हिट साबित हुईं। अगले साल भी उनके पास कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं। इनमें 'लव आज कल 2', 'दोस्‍ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्‍में शामिल हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन दिवंगत पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आ सकते हैं।
खबरों के अनुसार इम्तियाज अली के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म में कार्तिक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाएंगे। बताया जा रहा है कि इम्तियाज अली ने इस फिल्म के लिए कार्तिक को ऑफर दिया है। इम्तियाज के साथ कार्तिक की यह दूसरी फिल्म होगी, लेकिन इस फिल्म को वह खुद निर्देशित नहीं करेंगे। 
 
फिल्म को इम्तियाज अली और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर निर्मित करेंगे और इम्तियाज अली के भाई साजिद अली इस फिल्म को निर्देशित करेंगे। कार्तिक को रोमांटिक कॉमेडी वाली फिल्‍मों में देखा गया है, ऐसे में यह रोल उनके लिए काफी अलग होगा।
 
बता दें कि अमर सिंह चमकीला, ऐसे पंजाबी गायक थे जो बेखौफ होकर अपने गीतों के जरिए समाज की बात को लोगों को सामने रखते थे और इसलिए वह कई लोगों की आंखों में खटकते थे। अमर सिंह चमकीला को एक मोटरसाइकिल गिरोह ने 8 मार्च 1988 दिन-दहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'गुड न्यूज' का दूसरा दिन?