शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan entering south indian cinema
Written By

अक्षय और अजय के बाद शाहरुख खान ने भी किया साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख, इस फिल्म में आ सकते हैं नजर

अक्षय और अजय के बाद शाहरुख खान ने भी किया साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख, इस फिल्म में आ सकते हैं नजर - shahrukh khan entering south indian cinema
बॉलीवुड के कई स्टार साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर चुके हैं। अक्षय कुमार, अजय देवगन और आलिया भट्ट के बाद अब शाहरुख खान भी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर सकते हैं।


रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान तमिल स्टार थालापथी विजय की अगली फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशक है एटीली और यह 2019 दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम 'थालापथी 63' है। धालापथी विजय के साथ फिल्म में नयनतारा लीड रोल निभाएगी। 
 
खबरों के अनुसार शाहरुख इस फिल्म में कैमियो रोल में दिखेंगे। फिल्म में शाहरुख के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी विलेन के रोल में दिखेंगे। हालांकि शाहरुख के काम करने को लेकर अभी तक कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर ऐसा होता है तो शाहरुख खान की तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ये दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले शाहरुख खान कमल हासन के साथ फिल्म 'हे राम' में नजर आ चुके हैं।
 
थालापथी 63 एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें साउथ सुपरस्टार विजय एक फुटबॉल कोच के रूप में दिखेंगे। उनके अलावा फिल्म में योगी बाबू, विवेक, आनंदराज जैसे अन्य कलाकार हैं।
ये भी पढ़ें
विद्या बालन पर्दे पर निभाएंगी मायावती का रोल, जल्द होगी घोषणा!