• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Katrina Kaif to team up for Rohit Shetty Sooryavanshi
Written By

जैकलीन की बजाय हीरोइन के रूप में कैटरीना कैफ को चाहते हैं अक्षय कुमार!

जैसा की सभी जानते हैं कि 'सूर्यवंशी' नामक फिल्म अक्षय कुमार को लेकर रोहित शेट्टी बना रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट भी तय हो गई है, लेकिन हीरोइन अभी तक फाइनल नहीं हुई है।

अक्षय कुमार
कभी करीना कपूर खान का नाम सामने आता है तो कभी जैकलीन फर्नांडीस का। जैकलीन का नाम लगभग फाइनल ही हो गया था, लेकिन अब सुनने में आया है कि कैटरीना कैफ के नाम पर विचार किया जा रहा है। 
 
सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार चाहते हैं कि 'सूर्यवंशी' में कैटरीना कैफ हीरोइन का किरदार निभाएं। उनकी सलाह मान कर कैटरीना को फिल्म ऑफर की गई है, लेकिन कैटरीना ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।



अक्षय कुमार और कैटरीना की जोड़ी काफी लोकप्रिय रही है। नमस्ते लंदन, दे दना दन, वेलकम, सिंह इज़ किंग जैसी फिल्में वे साथ में कर चुके हैं। 
 
पिछले कुछ दिनों से अक्षय की फिल्मों में ए-लिस्टर हीरोइन नजर नहीं आई है। इसलिए अक्षय अब चाहते हैं कि उनकी फिल्म में नामी हीरोइन नजर आए, इससे फिल्म का वजन बढ़ता है।



दूसरी ओर रोहित की फिल्मों में हीरोइन के पास करने के लिए कुछ खास नहीं रहता है। यह बात कैटरीना के दिमाग में है और इसीलिए उन्होंने अब तक हां नहीं कहा है। शायद अब हीरोइन के रोल को फिर से लिखा जाए ताकि कैटरीना हां कह सकें।

सूर्यवंशी की झलक रोहित की पिछली फिल्म 'सिम्बा' में दिखाई गई थी। कहा जा रहा है कि सिम्बा यानी रणवीर सिंह और सिंघम यानी अजय देवगन भी छोटी-छोटी किंतु महत्वपूर्ण भूमिकाओं में 'सूर्यवंशी' में नजर आ सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला आपको खूब हंसाएगा : किस मुंह से जाऊं जनाज़े पर...