रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan take tiffin on shahrukh khan house party
Written By

आमिर खान ने शेयर किया मजेदार किस्सा, क्यों शाहरुख खान के घर पार्टी में टिफिन लेकर पहुंचे?

आमिर खान ने शेयर किया मजेदार किस्सा, क्यों शाहरुख खान के घर पार्टी में टिफिन लेकर पहुंचे? - aamir khan take tiffin on shahrukh khan house party
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी फिल्मों में हर किरदार को शिद्दत से निभाते हैं। लेकिन उनकी पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। अब वे अगले प्रोजेक्ट की तैयारियों में लगे हुए हैं। आमिर जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर उन खान कलाकारों में हैं, जो अपनी सेहत को लेकर काफी सावधानी बरतते हैं। आमिर भले ही अपनी फिल्मों के लिए अपना वजन ज्यादा या कम कर लेते हैं। अपनी अगली फिल्म के किरदार के लिए आमिर 20 किलो वजन घटाने वाले है। आमिर रियल लाइफ में हमेशा अपनी डाइट फॉलो करते हैं।

हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब आमिर से पूछा गया कि वह जब पार्टियों में जाते हैं तो क्या खाना पसंद करते हैं। तो आमिर ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा- मैं मेरे साथ मेरा टिफिन कैरी करता हूं। अगर आप कभी शाहरुख खान से मिलेंगे तो उनसे इसके बारे में जरूर पूछना वो मेरी इंटरेस्टिंग कहानी जरूर बताएंगे।

आमिर ने कहा कि एक बार जब शाहरुख खान के घर टिम कुक पहुंचे थे तो शाहरुख ने मुझे भी डिनर के लिए इंवाइट किया था। जब मैं वहां पहुंचा तो गौरी ने कहा कि आपको खाना खाकर ही जाना है। तो मैंने कहा हां बिल्कुल। इसके बाद जब सब खाना खाने बैठे तो मैंने अपना टिफिन निकाला। 
 
आमिर ने कहा कि इस पर शाहरुख ने कहा कि ये क्या बात हुई हमारे घर पर आकर खाना साथ लेकर आए हो। तो मैंने कहा कोई फॉरमेलिटी नहीं है मैं अपनी डाइट फॉलो कर रहा हूं। सभी हंस पड़े थे। दरअसल उस वक्त मैं दंगल के लिए डाइट फॉलो कर रहा था।
ये भी पढ़ें
मजेदार है पुलिस वाले का यह जोक : मेरी ड्यूटी का समय नहीं है