मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amir khan endorse 3 brands 250 crore during ipl 2019
Written By

आईपीएल में आमिर खान का धमाल, इन कंपनियों ने खेला 250 करोड़ का दांव

आईपीएल में आमिर खान का धमाल, इन कंपनियों ने खेला 250 करोड़ का दांव - amir khan endorse 3 brands 250 crore during ipl 2019
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के दुनियाभर में अनगिनत फैंस है। फैंस की विशाल संख्या के कारण आमिर खान ब्रांड के बीच सबसे अधिक मांग में रहने वाले और भरोसेमंद चेहरे में से एक है। आमिर भले ही साल में एक फिल्म करते हों लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा है। हाल ही में आमिर पर रकम का जो दांव लगा है उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।


आईपीएल के इस मौसम में एडवर्टाइजमेंट कंपनियों ने आमिर पर करीब 250 करोड़ से ज्यादा का दांव लगा दिया है। आईपीएल में इस वक्त सबसे महंगे स्टार आमिर खान ही है। आईपीएल के हर ब्रेक के दौरान आमिर खान छोटे पर्दे पर नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट लीग के तीन प्रमुख प्रायोजकों द्वारा हस्ताक्षरित आमिर खान मैचों के दौरान टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाला एकमात्र चेहरा होंगे।
 
पिछले साल, आमिर खान ने टॉप स्मार्टफोन ब्रांड में से एक साइन किया था और इस साल भी वह इस ब्रांड का चेहरा बने हुए है। आमिर खान इस दौरान लीग के टाइटल प्रायोजक, डिजिटल भुगतान कंपनी और एक प्रसिद्ध जूता ब्रांड को एंडोर्स करते हुए नज़र आएंगे।

दूसरी तरफ, डिजिटल भुगतान कंपनी ने आमिर खान को अपने पहले सेलिब्रिटी एंडोर्सर के रूप में पेश किया है। आमिर खान को उनके ब्रांड के चेहरे के रूप में चुनने पर कंपनी के सीईओ ने कहा, उनका नाम उनके शिल्प के प्रति ईमानदारी, कड़ी मेहनत और समर्पण का पर्याय है। यह ऐसा कुछ हैं जो पूरी तरह से फोनपे के विश्वास, सुरक्षा और विश्वसनीयता के साथ तालमेल खाता हैं। इसलिए, हमने महसूस किया कि आमिर हमारी कंपनी के लिए एकदम सही ब्रांड एंबेसडर हैं क्योंकि हम एक अरब भारतीयों को डिजिटल भुगतान का अनुभव देना चाहते हैं।
 
तीसरा ब्रांड जल्द ही आमिर खान के साथ इस प्रीमियर लीग सीजन में अपने टेलीविजन कैंपेन की शुरुआत करेंगे, जो एक प्रीमियम शू ब्रांड है. आमिर खान पहली बार एक समय में एक से अधिक ब्रांड का समर्थन करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
पानीपत में इस किरदार में नजर आएंगे अर्जुन कपूर, पूरी हुई 60 प्रतिशत शूटिंग