• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arjun kapoor in peshwa role in panipat 60 percent shooting complete
Written By

पानीपत में इस किरदार में नजर आएंगे अर्जुन कपूर, पूरी हुई 60 प्रतिशत शूटिंग

पानीपत में इस किरदार में नजर आएंगे अर्जुन कपूर, पूरी हुई 60 प्रतिशत शूटिंग - arjun kapoor in peshwa role in panipat 60 percent shooting complete
बॉलीवूड अभिनेता अर्जुन कपूर अपने रिलेशनशिप के साथ-साथ अपनी अगामी फिल्म पानीपत को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए है। अर्जुन पानीपत में अपने लुक को कई बार छिपाने की कोशिश करते हुए नजर आए हैं, लेकिन अब उन्होंने फिल्म से अपने रोल का खुलासा कर दिया है।

अर्जुन कपूर ने अपने किरदार का खुलासा करते हुए कहा कि फिल्म में वह पेशवा का किरदार निभा रहे हैं। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की फिल्म करने पर होने वाले दवाब के बारे में अर्जुन ने कहा, जब आप शूटिंग में खो जाते हैं तो आप दवाब के बारे में नहीं सोचते। आप सिर्फ इतना सोचते हैं कि आपके शॉट, सीन और काम को अच्छा होना है।
 
उन्होंने कहा कि अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म में संजू सर, कृति के साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं। चूंकि आशू सर सोचते हैं कि मैं जब आपके सामने पेशवा के रूप में आऊंगा तो उसका प्रभाव पड़ना चाहिए, इसलिए मैं अभी तक अपना किरदार छिपा रहा था। तो मैं फिल्म में पेशवा का किरदार कर रहा हूं।

60 प्रतिशत शूटिंग हुई पूरी
अर्जुन ने बताया कि नीता लुल्ला ने कॉस्ट्यूम्स पर शानदार काम किया है। हमने फिल्म की लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग कर ली है तो मुझे लगता है कि आगामी दो महीनों में हम फिल्म पूरी कर लेंगे। उम्मीद है कि दर्शक मेरी फिल्म को इस साल के अंत तक देख लेंगे।
निर्देशक आशुतोष गोवारीकर के निर्देशन में बन रही 'पानीपत' में संजय दत्त और कृति सेनन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
होली पर चाहत खन्ना के साथ शराबियों ने की बदसलूकी, टीवी एक्ट्रेस ने की चप्पलों से पिटाई