बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Himalayan Queen train box landed on track
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मार्च 2019 (11:13 IST)

हिमालयन क्वीन का डिब्बा पानीपत में पटरी से उतरा

Himalayan Queen Train
नई दिल्ली। हिमालयन क्वीन ट्रेन का एक डिब्बा हरियाणा के पानीपत जिले में बुधवार को सुबह पटरी से उतर गया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
 
उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रेन का डिब्बा दिल्ली-अम्बाला मार्ग पर पानीपत जिले में भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन के निकट पटरी से उतर गया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
 
ट्रेन दिल्ली से कालका जा रही थी, तभी सुबह छह बजकर 49 मिनट पर उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। ट्रेन के प्रभावित डिब्बे को अलग कर दिया गया है और ट्रेन सुबह आठ बजकर एक मिनट पर घटनास्थल से रवाना हुई।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
वंशवाद पर पीएम मोदी की टिप्पणी से कांग्रेसी नाराज, इस तरह किया पलटवार