गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vande Bharat Train fare
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (18:18 IST)

जानिए, वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया कितना होगा?

Vande Bharat Train। वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 1,850 और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया होगा 3,520 रुपए - Vande Bharat Train fare
नई दिल्ली। दिल्ली से वाराणसी यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन- 18 की वातानुकूलित चेयर कार का किराया 1,850 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 3,520 रुपए होगा। किराए में खानपान सेवा शुल्क शामिल है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि वापसी यात्रा के दौरान चेयर कार की टिकट का किराया 1,795 रुपए जबकि एक्जीक्यूटिव कार टिकट का किराया 3,470 रुपए होगा।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इतनी ही दूरी के लिए शताब्दी ट्रेनों के किराए की तुलना में चेयर कार का किराया 1.5 गुना है और प्रीमियम ट्रेनों में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित किराए से एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1.4 गुना अधिक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
 
सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन में 2 श्रेणियां- एक्जीक्यूटिव और चेयर कार हैं और इनमें भोजन की कीमत अलग-अलग है। नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को एक्जीक्यूटिव श्रेणी में सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 399 रुपए देने होंगे जबकि चेयर कार के यात्रियों को इन सब के लिए 344 रुपए देने होंगे।
 
नई दिल्ली से कानपुर और प्रयागराज की यात्रा करने वाले लोगों को एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार के लिए क्रमश: 155 रुपए और 122 रुपए देने होंगे। वाराणसी से नई दिल्ली आने वाले यात्रियों को एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार में क्रमश: 349 रुपए और 288 रुपए देने होंगे।