• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. chahat khanna car attacked by drunkard goons in holi
Written By

होली पर चाहत खन्ना के साथ शराबियों ने की बदसलूकी, टीवी एक्ट्रेस ने की चप्पलों से पिटाई

होली पर चाहत खन्ना के साथ शराबियों ने की बदसलूकी, टीवी एक्ट्रेस ने की चप्पलों से पिटाई - chahat khanna car attacked by drunkard goons in holi
टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं और कबूल है की एक्ट्रेस चाहत खन्ना के लिए ये होली काफी खराब एक्सपीरियंस लेकर आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक चाहत खन्ना की कार पर कुछ शराबियों ने हमला कर दिया। होली की शाम चाहत खन्ना की गाड़ी मुंबई के मलाड स्थित इलाके में थी। इस दौरान उनकी कार पर 10 से 15 शराबियों ने हमला किया।


रिपोर्ट के मुताबिक शराबियों ने चाहत के ड्राइवर को मारा और उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया। इस पूरी घटना के दौरान चाहत की मदद के लिए कोई सामने नहीं आया। जब चाहत को लगा कि अब उनके पास कोई चारा नहीं बचा है तो वो खुद ही उन शराबियों से अपने ड्राइवर को बचाने कि लिए उनसे भिड़ गईं।
 
चाहत ने बताया, जब वह बीच बचाव करने के लिए अपनी कार से बाहर आईं तो वे शराबी उनके बेहद करीब आ गए। इसके बाद चाहत ने तुरंत पुलिस को फोन किया। इससे नाराज सभी मनचले एक्ट्रेस संग बदसलूकी करने लगे। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने शराबियों को सबक सिखाने के लिए एक की चप्पल से पिटाई भी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
चाहत की इस हिम्मत की अब हर कोई दाद दे रहा है। चाहत खन्ना पिछले कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलें झेल रही हैं। पिछले दिनों ही चाहत की मां का निधन हुआ है। चाहत खन्ना एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' से पॉपुलर हुईं थीं। चाहत साल 2017 में पति फरहान मिर्जा से अलग हुई हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 में छाए रणबीर कपूर और आलिया आलिया भट्ट, खुलेआम किया प्यार का इजहार