• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. होली
  4. shubh Rangapanchami
Written By Author राजश्री कासलीवाल

रंगपंचमी के दिन रखें इन 9 बातों का ध्यान, नहीं होगा रंग में भंग

रंगपंचमी के दिन रखें इन 9 बातों का ध्यान, नहीं होगा रंग में भंग। shubh Rangapanchami - shubh Rangapanchami
रंगपंचमी के दिन बच्चे, युवक-युवतियां और बड़े-बुजुर्गों की टोली सभी आनंद में मस्त रहेंगे और एक-दूसरे पर खूब रंग डालेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रंगपंचमी पर कुछ बातों का ध्यान अवश्‍य रखा जाना चाहिए, आइए जानें 9 खास बातें...
 
* रंगपंचमी पर सूखे रंगों का अधिक प्रयोग करें।
 
* प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें, क्योंकि वे आसानी से साफ हो जाते हैं।
 
* रंगपंचमी पर गुब्बारों में पानी भरकर न खेलें। 
 
* जब होली खेलना पूरा हो जाए तभी नहाने जाएं। बार-बार नहाने से पानी बर्बाद होता है।
 
* घर के बाहर होली खेलें। घर में होली खेलने से घर गंदा होगा तथा उसे धोने में अतिरिक्त पानी खर्च होगा। 
 
* पुराने व गहरे रंगों वाले कपड़े पहनें ताकि आसानी से धोए जा सकें। 
 
* खेलने से पहले अपने बालों में तेल लगा लें। इसकी वजह से चाहे जितना भी रंग बालों में लगा हो, तब एक ही बार धोने पर निकल जाता है। 
 
* अपनी त्वचा पर भी कोई क्रीम या लोशन लगाकर बाहर निकलें, इससे आपकी त्वचा रासायनिक रंगों के प्रभाव से खराब नहीं होगी। 
 
* बालों में तेल और त्वचा पर क्रीम लगाना भूल भी गए हों तो होली खेलने के तुरंत बाद रंग लगी त्वचा और बालों पर थोड़ा सा नारियल तेल हल्का सा मलें, रंग निकलता जाएगा।