सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2019 (00:50 IST)

IPL 2019 : एक व्यक्ति से ही आईपीएल नहीं जीता जा सकता : स्टीफन फ्लेमिंग

IPL 2019 : एक व्यक्ति से ही आईपीएल नहीं जीता जा सकता : स्टीफन फ्लेमिंग - IPL 2019
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गौतम गंभीर की विराट कोहली के संदर्भ में की गई टिप्पणी के बारे में शुक्रवार को कहा कि एक व्यक्ति आईपीएल नहीं जिता जा सकता।
 
गंभीर की राय थी कि कोई भी कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को एक बराबर नहीं कह सकता, क्योंकि भारतीय कप्तान ने अपनी टीम को आईपीएल टूर्नामेंट का खिताब नहीं दिलाया है।
 
कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 आईपीएल ट्रॉफियां (2012, 2014) दिलाने में टीम की अगुवाई करने वाले गंभीर ने कहा कि कोहली बतौर कप्तान पिछले 8 वर्षों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खिताब नहीं दिलवा सके, भाग्यशाली हैं कि फिर भी कप्तान बने हुए हैं। लेकिन फ्लेमिंग इससे सहमत नहीं हैं।
 
फ्लेमिंग ने कहा कि एक व्यक्ति आईपीएल नहीं जीतता। इस टूर्नामेंट को जीतना कठिन है। यह और भी मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि टीमें काफी चतुर होती जा रही हैं। खिलाड़ियों को अब आईपीएल में खेलने के लिए तैयार किया जाता है। कोच और मैनेजर खिलाड़ियों को खरीदने और टीम के संयोजन में काफी चतुर हो गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि इसलिए क्योंकि आप शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हों, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको आईपीएल में सफलता मिलेगी ही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 12 : वॉर्नर का खुलासा, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ग्रुप चैट पर मिलते थे संदेश