गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (23:17 IST)

IPL 2019 : आईपीएल मैचों में बाहर बैठ सकते हैं विराट कोहली

IPL 2019 : आईपीएल मैचों में बाहर बैठ सकते हैं विराट कोहली - Virat Kohli
चेन्नई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आईसीसी विश्व कप के लिए फिट और तरोताजा रहने के लिए आईपीएल के 1 या 2 मैचों में बाहर बैठने में कोई गुरेज नहीं है। कोहली से जब पूछा गया कि क्या वे थकान से बचने के लिए 1 या 2 मैच में बाहर बैठ सकते हैं? तो उन्होंने कहा कि हां, यह बड़ी संभावना है। क्यों नहीं?
 
उन्होंने कहा कि यह खुद की जिम्मेदारी है। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे जहां तक संभव हो, संबंधित लोगों को किसी भी चोट की सूचना दें और योजना के अनुसार काम करें। कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले शुरुआती मैच की पूर्व संध्या पर ये बातें कही।
 
उन्होंने कहा कि हमने खिलाड़ियों को स्मार्ट बनने को कहा है कि वे एक विशेष दिन कैसा महसूस करते हैं, इसकी जानकारी फिजियो को दें। अगर वह नहीं खेलने के लिए कहता है तो उसे फिजियो की बात का सम्मान करना चाहिए। यह पूछने पर कि क्या कार्यभार संबंधित मुद्दों से लीग पर असर पड़ेगा? तो उन्होंने कहा कि यह सब खिलाड़ियों के संतुलन बनाने पर निर्भर करता है।
 
उन्होंने कहा कि आखिर में मैं व्यक्तिगत रूप से शनिवार को शुरुआत करने के लिए प्रेरित हूं। मैं नहीं जानता कि आईपीएल के दौरान भारतीय खिलाड़ी कितने प्रतिस्पर्धी या कितने सहज होंगे? हर पेशेवर जानता है कि संतुलन कैसे बनाया जाए? अंत में आप एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हो और उन्होंने आप पर इस काम के लिए भरोसा जताया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : आईपीएल मैच से ठीक पहले विराट कोहली ने सुनाई खरी-खरी