मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL, Gautam Gambhir, Virat Kohli, Captain
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मार्च 2019 (13:05 IST)

IPL से पहले गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, उठे यह सवाल

IPL से पहले गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, उठे यह सवाल - IPL, Gautam Gambhir, Virat Kohli, Captain
नई दिल्‍ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि विराट कोहली ‘चतुर कप्तान’ नहीं हैं और इस मामले में उनकी तुलना भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा से नहीं की जा सकती। महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स ने तीन-तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब जीते हैं। 
 
 
आईपीएल में अपनी कप्तानी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाने वाले गंभीर ने कहा कि कोहली भाग्यशाली हैं कि कप्तान के तौर पर पिछले आठ साल से टीम को खिताब नहीं दिला पाने के बाद भी वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ बने हुए हैं। 
गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं उन्हें चतुर और रणनीतिक कप्तान के रूप में नहीं देखता हूं। उन्होंने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है, एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितना अच्छा उसका रिकॉर्ड होता है।’ 
 
गंभीर की टिप्पणी हालांकि आईपीएल में एक कप्तान के रूप में कोहली की सफलता के बारे में है क्योंकि वह पहले कप्तान हैं जिन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाई है।
 
गंभीर ने कहा, ‘धोनी और रोहित ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीन बार आईपीएल में ट्रॉफी जीती है। इसलिए मुझे लगता है कि कोहली को अभी लंबा रास्ता तय करना है। आप इस मामले में उनकी तुलना रोहित या धोनी से नहीं कर सकते।’

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सात साल तक खेलने के बाद 2018 में टीम से अलग हुए गंभीर ने कहा, ‘कोहली आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और पिछले सात-आठ वर्षों से टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वह बहुत भाग्यशाली रहे हैं और उन्हें इस फ्रैंचाइजी को धन्यवाद देना चाहिए कि वे उनके साथ बने रहे, क्योंकि टूर्नामेंट नहीं जीतने वाले कई कप्तानों को इतना लंबा समय नहीं दिया जाता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मलेशिया ओपन से हटे बैडमिंटन स्टार ली चोंग वेई