सोशल मीडिया पर छाया सुहाना खान का ग्लैमरस लुक, फैंस कर रहे जमकर तारीफ
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में सुहाना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों में सुहाना खान ब्लैक पोलका डोटिड वन पीस आउटफिट में नजर आ रही हैं। सुहाना ने इस ड्रेस के साथ बाल खोले हुए हैं और पिंक नेलपेंट और लिपिस्टिक लगा रखी है।
गले में सिंपल एसेसरीज कैरी किए हुए सुहाना खान का यह लुक काफी ग्लैमरस नजर आ रहा है। फैंस सुहाना खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्हें सुहाना का एटिट्यूड भी पसंद आया।
बता दें कि सुहाना खान अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण वह अब अपने घर पर मुंबई लौट आई हैं और फैमिली के साथ समय गुजार रही हैं। फिल्मों से दूर होने के बाद भी सुहाना खान हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।