सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut says if i found hanging please know i do not kill myself
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अगस्त 2020 (15:14 IST)

सुशांत सुसाइड केस : कंगना रनौट बोलीं- फांसी पर लटकी मिली तो आत्महत्या मत समझना

सुशांत सुसाइड केस : कंगना रनौट बोलीं- फांसी पर लटकी मिली तो आत्महत्या मत समझना - kangana ranaut says if i found hanging please know i do not kill myself
सुशांत सिंह राजपूत के मौत से लगातार सीबीआई जांच की मंग उठ रही हैं। सुशांत के सुसाइड मामले में कंगना रनौट सबसे आगे रही हैं और इंडस्ट्री के कई लोगों पर आरोप लगाती रही हैं। कंगना ने कह चुकी हैं कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि मर्डर है।

 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। इस बीच खबरें आई कि आत्महत्या से एक रात पहले सुशांत सिंह राजपूत की पार्टी में किसी नेता का बेटा भी मौजूद था। 

 
वहीं अब कंगना की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हर कोई उसको जनता है लेकिन कोई भी उसका नाम नहीं ले सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा कि वो करण जौहर के सबसे अच्छे दोस्त और दुनिया के सबसे अच्छे सीएम का बेटा है। उसे प्यार से बेबी पेंग्विन भी कहते हैं। अब अगर मैं अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली तो कृप्या इसे आत्महत्या न समझें।'
 
सुशांत केस में कंगना कई लोगों के नाम ले चुकी हैं। ऐसे में कंगना टीम का ये ट्वीट सामने आया जो कि सुशांत मामले में पॉलिटिकल कनेक्शन की ओर इशारा करता है।
 
बता दें कि सुशांत सिंह सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस के जांच के बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामलमा दर्ज करवाया था। इसके बाद बिहार पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी।
 
ये भी पढ़ें
शकुंतला देवी : फिल्म समीक्षा