बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म 'बुल' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म आदित्य निंबालकर के निर्देशन में बन रही है। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म होगी। भूषण कुमार अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे।
1980 के दशक में सेट की गई यह फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित है। शाहिद ने कहा, 'बुल' ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित एक पूर्ण विकसित एक्शन फिल्म है। यह एक ऐसे पैराट्रूपर की भूमिका निभाने का सौभाग्य है जो अपने लड़कों को एक ऐतिहासिक और निस्वार्थ मिशन पर ले जाता है एक पैराट्रूपर की भूमिका निभाने का अवसर उत्साहजनक और वास्तव में एक सम्मान है।

शाहिद कपूर अभिनीत 'बुल' को गिल्टी बाय एसोसिएशन प्रोडक्शन ने प्रस्तुत किया, जिसमें असीम अरोड़ा और परवेज शेख की कहानी और पटकथा है। फिल्म आदित्य निंबालकर द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अमर बुटाला और गरिमा मेहता द्वारा निर्मित है। यह 2022 तक फ्लोर पर जाएगी।