सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sherni and sardar udham shortlisted for indias entry to 94th academy awards
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (18:23 IST)

ऑस्कर 2022 : जूरी ने 14 फिल्मों को किया शॉर्टलिस्ट, 'सरदार उधम' और 'शेरनी' भी शामिल

ऑस्कर 2022 : जूरी ने 14 फिल्मों को किया शॉर्टलिस्ट, 'सरदार उधम' और 'शेरनी' भी शामिल | sherni and sardar udham shortlisted for indias entry to 94th academy awards
94वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानि ऑस्कर अवॉर्ड्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऑस्कर अवॉर्ड्स अगले साल 27 मार्च को आयोजित किए जाने हैं। इस बार ज्यूरी ने भारत से 14 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की हैं। इन फिल्मों में से कोई एक फिल्म को भारत की तरफ़ से ऑफिशियली ऑस्कर्स में भेजी जाएगी। 

 
15 सदस्यों की ये जूरी मिलकर उस फिल्म को चुनेंगे जो अगले साल यानी 94वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए दावेदारी पेश करेगी। इन 14 फिल्मों में विक्की कौशल की सरदार उधम और विद्या बालन की फिल्म शेरनी का नाम भी शामिल है। 
 
हिन्दी के अलावा साउथ की भी कई फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें फिल्म नायटू और तमिल फिल्म मंडेला का नाम शामिल है। 
 
पिछले साल जोस पेलिसरी के डायरेक्शन में बनी मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को ऑस्कर भेजा गया था। हालांकि, फिल्म ऑस्कर जूरी की फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सकी थी।
 
ये भी पढ़ें
कादर खान : 30 रोचक जानकारियां