मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid Kapoor, Imtiaz Ali, Batti Gul Meter Chalu, Kareena Kapoor Khan, Jab We Met Sequel
Written By

नहीं बनेगा जब वी मेट का सीक्वल

नहीं बनेगा जब वी मेट का सीक्वल - Shahid Kapoor, Imtiaz Ali, Batti Gul Meter Chalu, Kareena Kapoor Khan, Jab We Met Sequel
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि इम्तियाज़ अली और शाहिद कपूर फिल्म 'जब वी मेट' के बाद दोबारा साथ काम करने वाले हैं। तभी से यह चर्चा है कि यह 'जब वी मेट' का सीक्वेल होगी, जिसमें करीना कपूर खान और शाहिद कपूर होंगें। हालांकि इस खबर को शाहिद ने गलत बताया है। 
 
शाहिद ने कहा कि इस फिल्म का 'जब वी मेट' के साथ कोई ताल्लुक नहीं है और इस फिल्म में मैं उदास नहीं दिख रहा। हम एक और अच्छी फिल्म बनाएंगे। हम पास्ट में क्यों जिएं। 'जब वी मेट' बन चुकी है। इसलिए हमारी अगली फिल्म इसका सीक्वल नहीं होगी। शाहिद ने यह भी कहा कि एक्टर के तौर पर अलग-अलग रोल करना उनका लक्ष्य है। यह अच्छा या बुरा करने को लेकर नहीं है, यह हमेशा अलग होने को लेकर है। 
 
शाहिद फिलहाल श्री नारायण सिंह की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के बाद ही वे इम्तियाज़ की फिल्म पर काम करेंगे। 
 
फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' में वे एक छोटे शहर के वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जो आम लोगों के कम बिजली के बिल के हक के लिए लड़ता है। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
ब्रेक-अप की वजह से रूकी सड़क 2 और आशिकी 3?