शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shah Rukh Khan to play the double role in Atlee next
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (15:40 IST)

जोरदार वापसी को तैयार शाहरुख खान, इस फिल्म में निभाएंगे डबल रोल!

Shah Rukh Khan
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 2 साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। किंग खान नवंबर में यशराज बैनर की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। खबरें ये भी हैं कि बॉलीवुड के बादशाह ने एक नहीं बल्कि तीन फिल्में साइन कर ली हैं। कहा जा रहा है कि एक्टर ‘पठान’ के अलावा राजुकमार हिरानी और साउथ फिल्ममेकर एटली के साथ भी फिल्में करने जा रहे हैं। अब, एटली की फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, एटली की फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में दिखेंगे। ‘डुप्लीकेट’ और ‘डॉन’ के बाद शाहरुख तीसरी बार डबल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख बाप और बेटे दोनों का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में पिता एक सीनियर रॉ एजेंट हैं, जबकि बेटा एक गैंगस्टर। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के मेकअप पर काफी जोर दिया जाएगा। उन्हें पिता के किरदार में दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल होगा।
 

फिलहाल एटली, करण जौहर की लेखकों की टीम के साथ स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। बता दें, एटली ने ‘बिगिल’, ‘मेर्सल’, ‘थेरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, जिनमें लीड एक्टर्स ने या तो डबल रोल निभाया है या ट्रिपल रोल।
ये भी पढ़ें
शानदार चुटकुला : 'डैडी रावण कौन था?'