सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saregamapa helen remembers shammi kapoor
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जनवरी 2022 (17:57 IST)

सारेगामापा : कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख हेलन को आई शम्मी कपूर की याद, बताया खास किस्सा

सारेगामापा : कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख हेलन को आई शम्मी कपूर की याद, बताया खास किस्सा - saregamapa helen remembers shammi kapoor
जी टीवी हाल ही में अपना सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय तक चलने वाला रियलिटी शो 'सारेगामापा' 2021 लेकर आया, जो आज भी देश के संगीतप्रेमियों के दिलों में बसता है। जहां इस शो की जोरदार शुरुआत हुई है, वहीं इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को खासा इम्प्रेस कर दिया है। 

 
शो में दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है, जहां मशहूर एक्ट्रेस एवं डांसर हेलन सारेगामापा में स्पेशल जज बनकर पहुंचेंगी। हेलन इस शाम की मेहमान होंगी, वहीं हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट शो प्रस्तुत करेगा। हालांकि फिल्म 'तीसरी मंजिल' के गाने 'ओ हसीना जु़ल्फों वाली जाने जहां' पर व्रज और राजश्री की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखकर हेलन मंत्रमुग्ध हो जाएंगी। 
 
होस्ट आदित्य नारायण ने हेलन से 'ओ हसीना ज़ुल्फों वाली जाने जहां' गाने में उनके आइकॉनिक लुक और डांस परफॉर्मेंस के बारे में भी पूछा और सभी को सरप्राइज़ देते हुए हेलन ने स्वर्गीय शम्मी कपूर के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जहां उनके पति सलीम खान भी एक वीडियो में नजर आए।
 
व्रज और राजश्री की परफॉर्मेंस देखकर हेलन की पुरानी यादें ताजा हो गई और उन्होंने कहा, बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस है। मैं तो पुरानी यादों में खो गई और इसने मुझे आज शम्मी जी की याद दिला दी। शम्मी जी, क्या आप सुन रहे हैं (हंसते हुए)। यदि आज वो यहां होते तो आपकी परफॉर्मेंस देखकर बहुत खुश होते।
 
हेलन ने कहा, हमने बहुत-सी फिल्मों में साथ में काम किया है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि वो बहुत बड़े शरारती थे और वो सेट पर हम सभी को खूब हंसाते थे। हालांकि हमने 8-10 बार इस गाने की रिहर्सल की थी, लेकिन शम्मी जी का अपना स्टाइल था। वो कभी कोई रिहर्सल नहीं करते थे।
 
हेलन ने आगे बताया, इस फिल्म में सलीम साहब का भी एक छोटा सा रोल था। इसमें वो शम्मी कपूर के संगीतकार दोस्त के रूप में देखे जा सकते हैं और उन्होंने 'ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां' गाने में ड्रम भी बजाया था।
 
सारेगामापा के सेट पर जहां हेलन के चौंकाने वाले खुलासे सबको यादों की गलियों में ले जाएंगे, वहीं व्रज और राजश्री जैसे टैलेंटेड सिंगर्स की पावरफुल परफॉर्मेंस के प्रभाव को भी नजरअंदाज करना मुश्किल है। 
 
ये भी पढ़ें
विदेश में हनीमून के लिए 20 रोमांटिक डेस्टिनेशन