ठग सुकेश चंद्रशेखर संग वायरल हुई जैकलीन फर्नांडिस की रोमांटिक तस्वीर, एक्ट्रेस गले पर दिखा लव बाइट
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीते कुछ दिनों से ठक सुकेश चंद्रशेखर संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों के अनुसार जैकलीन सुकेश को डेट कर रही थीं और ठग ने उन्हें करोड़ों के गिफ्ट्स दिए थे।
बीते दिनों जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सामने आई थी। अब एक बार फिर से दोनों की एक बेहद रोमांटिक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस को करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जैकलीन के गले पर एक नीला निशान भी दिख रहा है, जिसे यूजर्स लव बाइट बता रहे हैं।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर सवा 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। सुकेश इस समय जेल में हैं और इस मामले में ईडी की टीम कई बार जैकलीन से भी पूछताछ कर चुकी है। जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर से दिसंबर 2020 से अगस्त 2021 के बीच 10 करोड़ रुपए से अधिक के उपहार मिले हैं।