मनोरंजन जगत में कोरोना का कहर, प्रियदर्शन, अरिजीत सिंह और मधुर भंडारकर समेत ये सेलेब्स हुए संक्रमित
देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कई सेलेब्स इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में निर्देशक प्रियदर्शन, सिंगर अरिजीत सिंह, मधुर भंडारकर और यूट्यूबर आशीष चंचलानी का नाम भी कोरोना संक्रमित सेलेब्स की लिस्ट में जुड़ गया है।
प्रियदर्शन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
सिंगर अरिजीत सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। अरिजीत सिंह ने लिखा, मेरा और मेरी पत्नी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम दोनों बिल्कुल ठीक हैं और होम क्वारंटाइन है।
I have tested positive for Covid. Been Fully vaccinated but experiencing Mild symptoms. Have isolated myself. Those who came in contact with me in kindly get yourself tested. Please be safe & follow covid-19 protocols
निर्देशक मधुर भंडारकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। मधुर भंडारकर कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवा चुके हैं। मधुर भंडारकर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं फुली वैक्सीनेटेड हूं, लेकिन हल्के लक्षण महसूस कर रहा हूं। मैं घर पर होम क्वारंटाइन हूं। जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया जाकर अपना टेस्ट करवाएं। सभी लोग सुरक्षित रहें और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें।
मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, सभी को नमस्कार, मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि, मैं कोरोना से संक्रमित हो गया हूं। हल्के लक्षण है, लेकिन शरीर में बहुत दर्द है, इसलिए मैं पूरी तरह से आराम कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, मैं होम क्वारंटीन में हूं। आपका प्यार मेरे लिए काफी है, अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। सुरक्षित रहें, पहले से ज्यादा मजबूत होकर लौटूंगा।
बता दें कि मनोरंजन जगत के कई कलाकार इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों टीवी सीरियल पंड्या स्टोर के चार कलाकार कोरोना से संक्रमित हो गए। वहीं संगीतकार विशाल ददलानी, कुब्रा सैत, प्रियदर्शन, महेश बाबू, लक्ष्मी मांचू, स्वरा भास्कर, मिथिला पालकर सहित कई ऐसे कलाकार हैं जो हाल ही में कोरोना की चपेट में आए हैं।