बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt to share screen space with late rajiv kapoor in toolsidas junior
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (16:34 IST)

'तुलसीदास जूनियर' में नजर आएगी संजय दत्त और राजीव कपूर की जोड़ी

'तुलसीदास जूनियर' में नजर आएगी संजय दत्त और राजीव कपूर की जोड़ी | sanjay dutt to share screen space with late rajiv kapoor in toolsidas junior
आशुतोष गोवारिकर और निर्माता भूषण कुमार फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' के लिए एक साथ आए हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में दिवंगत एक्टर राजीव कपूर और संजय दत्त की जोड़ी नजर आएगी। यह राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है।

 
निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने कहा, राजीव और संजय दोनों का एक प्रतिष्ठित वंश है, जिनके माता-पिता 50 और 60 के दशक के दिग्गज सितारें थे। हालांकि दोनों ही कलाकार अपने शुरुआती फिल्मों में एक साथ नज़र नहीं आए थे। इस स्क्रिप्ट ने हमें उन्हें एक साथ लाने की अनुमति दी, और शुक्र है कि दोनों ने हामी भरी।
 
तुलसीदास जूनियर के लेखक और निर्देशक मृदुल कहते हैं, मेरी युवास्था में, मेरे पिताजी ने मुझे राज कपूर और सुनील दत्त साहब की कई फिल्में दिखाईं और अब मेरी पहली फिल्म में उनके दोनों जूनियर्स का होना वास्तविक है।
 
गुलशन कुमार और टी सीरीज प्रस्तुत और आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन की फिल्म तुलसीदास जूनियर को मृदुल ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन 'हां' नहीं करते तो नहीं बनती 'रनवे 34', अजय देवगन का खुलासा