गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt remembers his mother nargis on her 39th death anniversary
Written By
Last Modified: रविवार, 3 मई 2020 (17:30 IST)

मां नरगिस की पुण्यतिथि पर इमोशनल हुए संजय दत्त, बोले- आप हमेशा मेरे साथ हैं

मां नरगिस की पुण्यतिथि पर इमोशनल हुए संजय दत्त, बोले- आप हमेशा मेरे साथ हैं - sanjay dutt remembers his mother nargis on her 39th death anniversary
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी मां और दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त की 39वीं डेथ एनिवर्सिरी पर एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है। संजय दत्त अपनी मां नरगिस दत्त के बेहद करीब थे। उनकी मां की मौत कैंसर के चलते हो गई थी।

 
नरगिस दत्त की मौत के बाद संजय दत्त काफी टूट गए थे। इसी के बाद से उनकी जिंदगी में भारी उतार-चढ़ाव आने लगे थे। अब अपनी मां को याद करते हुए एक्टर ने उनकी डेथ एनिवर्सिरी पर लिखा है, ’39 साल हो गए हैं जब आप हमें छोड़कर इस दुनिया से चली गईं थी। लेकिन मैं जानता हूं कि आप हमेशा मेरे साथ हैं। काश आप मेरे साथ होती, आज और हमेशा। आपको बहुत प्यार करता हूं मॉम और बहुत याद करता हूं। 
 
संजय दत्त द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर करीब 80 के दशक की लग रही है। इस तस्वीर में संजय दत्त मां को बेहद ध्यान से सुनते हुए दिख रहे हैं। 
 
बता दें कि दत्त की मां नरगिस दत्त का असली नाम फातिमा राशिद था। अदाकारा ने फिल्मी दुनिया में बाल कलाकार के रुप में कदम रखा था। वो महज 5 साल की उम्र में तलाश एक हक (1935) में दिखाई दी थी।