सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt diagnosed with lung cancer close friend paresh ghelani heartfelt note
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अगस्त 2020 (12:28 IST)

संजय दत्त को कैंसर होने की खबर ‍पर खास दोस्त 'कमली' को नहीं हो रहा यकीन, बोले- कुछ दिनों पहले ही हमने...

Sanjay Dutt
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के लंग कैंसर की खराब आने के बाद उनके प्रशंसकों से लेकर करीबी तक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। इस बीच संजय दत्त के खास दोस्त परेश गिलानी उर्फ कमली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।

 
ये वही परेश गिलानी हैं जिनके किरदार को फिल्म 'संजू' में विक्की कौशल ने निभाया था। फिल्म में उनका नाम 'कमली' था।
 
 परेश गिलानी ने लिखा कि 'भाई, हमने पूरे एम्यूजमेंट पार्क को कवर किया था। हमें लगता था कि यह पास है लेकिन यह अभी भी पूरा नहीं हुआ है। एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए। ये नई लड़ाई है। यह लड़ाई लड़नी है और लड़ाई जीतेंगे। हम जानते हैं तुम कितने बहादुर हो। तुम इसे जीतोगे। शेर है तू शेर।'
 
पोस्ट के कैप्शन में परेश गिलानी ने लिखा- 'भाई, इस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि कुछ दिनों पहले ही हमने बातें की थीं कि कैसे हमने जिंदगी के दूसरे चरण को जिया। हम कितने खुशकिस्मत थे कि हमने साथ में राइड की, चले, और इस यात्रा का आनंद लिया। मुझे अभी भी लगता कि हम खुशकिस्मत हैं और जिंदगी रंग बिरंगी है। भगवान दयालु हैं।' 
 
बता दें कि परेश गिलानी संजय दत्त के बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने स्कूल में साथ में पढ़ाई की। अमेरिका में उनका बिजनेस है। परेश गिलानी का सोशल मीडिया एकाउंट देखें तो संजय दत्त के साथ उनकी दोस्ती की तस्वीरों से भरा पड़ा है। दोनों साथ में पार्टी करते हैं, ट्रिप पर जाते हैं।
 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर उड़ी निशिकांत कामत के निधन की अफवाह, रितेश देशमुख ने ट्वीट कर निर्देशक के वेंटिलेटर पर होने की दी जानकारी