गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput treated by spiritual healer on rhea chakraborty request
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अगस्त 2020 (10:48 IST)

इलाज के लिए सुशांत सिंह राजपूत को आध्यात्मिक गुरु के पास लेकर गई थीं रिया चक्रवर्ती!

इलाज के लिए सुशांत सिंह राजपूत को आध्यात्मिक गुरु के पास लेकर गई थीं रिया चक्रवर्ती! - sushant singh rajput treated by spiritual healer on rhea chakraborty request
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में सुशांत केस में एक आध्यात्मिक गुरु का बयान सामने आया है। आध्यात्मिक गुरु का कहना है कि रिया ने सुशांत को डिप्रेशन से उबारने के लिए उनसे संपर्क किया था।

 
खबरों ने अनुसार सुशांत का इलाज ठाणे के एक आध्यात्मिक उपचारकर्ता ने डिप्रेशन के लिए किया था। यह इलाज पिछले साल नवंबर में हुआ था और आध्यात्मिक उपचारकर्ता से दिवंगत अभिनेता की एक्स-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने मिलवाया था।
 
आध्यात्मिक गुरु का दावा है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से मुलाकात की। आध्यात्मिक वह 22 और 23 नवंबर 2019 को अभिनेता से मिले थे। उन्होंने कहा, 22 नवंबर को दिवंगत अभिनेता को ठीक किया, जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि दिवंगत अभिनेता खुद को अच्छा महसूस कर रहे थे। 
 
23 नवंबर को आध्यात्मिक गुरु ने सुशांत और रिया के साथ लंच किया। आध्यात्मिक गुरु ने यह भी कहा कि रिया ने ही उनसे संपर्क किया और उसे बताया कि दिवंगत अभिनेता डिप्रेशन में है। उन्होंने कहा, रिया ने मुझे गूगल पर ढूंढा था। मुझे बांद्रा पुलिस स्टेशन में भी बुलाया गया था। लेकिन मैं 70 साल का हूं और कोरोनावायरस के डर की वजह से मैं नहीं गया। मैंने उन्हें कहा था कि मैं घर से ही अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करके भेज सकता हूं।
 
उन्होंने आगे कहा, मेरे हाथ गर्म रहते हैं, उससे शरीर में ऊर्जा जाती है। वह बॉडी को ठीक करती है। यह पूछे जाने पर कि क्या ये ब्लैक मैजिक है तो उन्होंने कहा आप इसे व्हाइट मैजिक कह सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि सुशांत के घर में एक तांत्रिक भी आता था तो पूजा-पाठ के अलावा सुशांत का इलाज भी करता था। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को 2 महीने हो चुके हैं और अभी भी पुलिस और सीबीआई और ईडी की टीम कोई ठोस सबूत इक्कठा नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के वक्त बिल्डिंग में आए थे संदिग्ध युवक-युवती, गार्ड ने किया खुलासा