मरणोपरांत सुशांत सिंह राजपूत को मिल सकता है नेशनल अवॉर्ड
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं। उनके फैंस और परिवार लगातार उनके केस की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत को नेशनल अवॉर्ड दिया जा सकता है।
खबरों के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों में सुशांत को खास तरीके से सम्मानित कर सकता है। हालांकि, अभी तक मंत्रालय ने यह तय नहीं किया है कि यह सम्मान किस तरह का होगा। एक रिपोर्ट में भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, सुशांत की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। मौत के बाद उन्हें जो सम्मान मिल रहा है, वह जीते जी कभी नहीं मिला। यह असंतुलन है और इसे ठीक किया जाना चाहिए।
बताया जा रहा है कि सुशांत की फिल्मों के लिए सरकार अलग से एक फेस्टिवल भी शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं, नेशनल अवॉर्ड्स के दौरान उन्हें फिल्मों में अहम योगदान के लिए विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले 15 अगस्त को कैलिफोर्निया स्टेट असेम्बली ने सुशांत को सोसाइटी में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया। अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनका सर्टिफिकेट लिया।
श्वेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैलिफोर्निया ने मेरे भाई सुशांत को सोसाइटी में उनके ओवरऑल कंट्रीब्यूशन के लिए सम्मानित किया। कैलिफोर्निया हमारे साथ है। क्या आप हैं?
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'काई पो छे' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद सुशांत ने अपने करियर में शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ, छिछोरे और दिल बेचारा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।