बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actor dilip kumar two brother infected with coronavirus admitted to hospital
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अगस्त 2020 (19:15 IST)

कोरोनावायरस के शिकार हुए दिलीप कुमार के दोनों भाई, अस्पताल में भर्ती

कोरोनावायरस के शिकार हुए दिलीप कुमार के दोनों भाई, अस्पताल में भर्ती - actor dilip kumar two brother infected with coronavirus admitted to hospital
कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है। आमजनों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस वायरस का शिकार बन रहे हैं। ताजा खबरों की माने तो दिग्गज एक्टर दिलीपकुमार के दोनों छोटे भाई एहसान खान और असलम खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

 
दोनों को ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। वायरस का शिकार होने के बाद शनिवार रात को अहसान और असलम को जब अस्पताल में भर्ती किया गया तो दोनों का ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने एहसान और असलम की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया।
दोनों भाइयों का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने बताया, दोनों भाइयों को बाय-पैप वेंटिलेटर पर रखा गया है और इस वक्त दोनों आईसीयू में है। दोनों ही काफी उम्रदराज हैं और दोनों ही पहले से ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधित बीमारियों से भी पीड़ित हैं। ऐसे में दोनों की हालत चिंताजनक तो है, मगर फिलहाल स्थिर है। 
 
रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया, चिंता करने की कोई बात नहीं है। अहसान और असलम दोनों ही जल्द ठीक होकर घर लौट आएंगे। डॉक्टर जलील पारकर और डॉ. निखिल गोखले उनका इलाज कर रहे हैं और दोनों बहुत ही काबिल डॉक्टर हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मरणोपरांत सुशांत सिंह राजपूत को मिल सकता है नेशनल अवॉर्ड