गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt aditya roy kapur sanjay dutt sadak 2 new son tum se hi out
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अगस्त 2020 (15:52 IST)

सड़क 2 का नया गाना 'तुम से ही' रिलीज, रोमांटिक अंदाज में नजर आए आलिया और आदित्य

सड़क 2 का नया गाना 'तुम से ही' रिलीज, रोमांटिक अंदाज में नजर आए आलिया और आदित्य - alia bhatt aditya roy kapur sanjay dutt sadak 2 new son tum se hi out
आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले यूट्यूब वीडियो की लिस्ट में शामिल हो गया है। वहीं अब फिल्म का नया गाना 'तुम से ही' रिलीज कर दिया गया है।

 
इस गाने में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, साथ ही फिल्म की कहानी की झलक भी देखने को मिलती है। गाने का ऑडियो कुछ दिनों पहले ही आउट हुआ था, लेकिन वीडियो अब यूट्यूब पर जारी किया गया है। 
 
गीत के बोल दो लोगों के एक दूसरे के लिए प्यार को लेकर हैं। अंकित तिवारी और लीना बोस की ओर से संगीतबद्ध किया और गाना अंकित तिवारी ने गाया है। गीत शब्बीर अहमद ने लिखे हैं।
 
फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में मारकंड देशपांडे, जिशु सेनगुप्ता, गुलशन ग्रोवर समेत और सितारे भी शामिल हैं। फिल्म 28 अगस्त, 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
 
यह फिल्म 1991 की फिल्म सड़क की अगली कड़ी है जिसमें संजय दत्त के साथ पूजा भट्ट ने काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है। इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक 20 लाख के करीब डिस्लाइक मिल चुके हैं जो लाइक की संख्या से कहीं ज्यादा है। वहीं पहले गाने को भी बड़ी संख्या में डिस्लाइक किया जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
घर छोड़ दो रे, बहुत स्कोप है : हंसा देगा यह चटपटा चुटकुला