शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt back in mumbai and he request to media abhi bimaar nahi hoon aisa mat likhna
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (14:45 IST)

कैंसर से जंग लड़ रहे संजय दत्त का वीडियो आया सामने, मीडिया से बोले- अभी बीमार नहीं हूं...

कैंसर से जंग लड़ रहे संजय दत्त का वीडियो आया सामने, मीडिया से बोले- अभी बीमार नहीं हूं... - sanjay dutt back in mumbai and he request to media abhi bimaar nahi hoon aisa mat likhna
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंग्स कैंसर जूझ रहे हैं। उनकी तबीयत को लेकर मीडिया में कोई न कोई नई खबर आती ही रहती है। बीते दिनों उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे देखकर उनके फैन्स शॉक्ड रह गए थे और उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे थे।

 
हाल ही में संजय दत्त बांद्रा के एक सैलून के बाहर देखा स्पॉट हुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि वह हेयरकट कराने के बाद सैलून से बाहर निकलते हैं और पैपराजी के सामने पोज देकर फोटोज क्लिक कराते हैं।
 
इस दौरान अपनी कार की तरफ बढ़ते हुए संजय दत्त एक ऐसी बात बोलते हैं, जिससे सभी की हंसी छूट जाती हैं। वह कहते हैं, 'अभी बीमार नहीं हूं, ऐसे मत लिखना।' यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं। इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर वहां से चले जाते हैं।
 
इसके अलावा आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय दत्त का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हेयरकट कराते नजर आ रहे हैं। संजय दत्त कहते हैं, 'हाय, मैं संजय दत्त हूं। सैलून में वापस आकर अच्छा लगा। बाल कटवाने आया हूं। यदि आप इसे देख रहे हैं, तो यह मेरे जीवन का हालिया निशान है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा।'
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।