शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amid Tanishq ad row, actor Mohammad Zeeshan Ayubs wife Rasika Agashe shares her baby shower picture
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (13:10 IST)

Tanishq विवाद के बीच मोहम्मद जीशान की पत्नी रसिका अगाशे ने शेयर की गोदभराई की फोटो, बोलीं- लव जिहाद पर रोने से पहले…

Tanishq विवाद के बीच मोहम्मद जीशान की पत्नी रसिका अगाशे ने शेयर की गोदभराई की फोटो, बोलीं- लव जिहाद पर रोने से पहले… - Amid Tanishq ad row, actor Mohammad Zeeshan Ayubs wife Rasika Agashe shares her baby shower picture
तनिष्क के नए विज्ञापन पर बढ़ते विवाद के बीच ‘रांझना’ एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब की पत्नी और निर्देशक रसिका अगाशे ने अपनी गोदभराई की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने उन लोगों को जवाब देने की कोशिश की जो तनिष्क के विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं। रसिका ने लव जिहाद को लेकर भी लोगों पर तंज कसा है।

उन्होंने 6 साल पहले की अपनी गोदभराई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी गोदभराई, सोचा शेयर कर दूं। और हां लव जिहाद पर रोने से पहले कृप्या थोड़ा स्पेशल मैरिज एक्टर के बारे में भी पढ़ लेना।” रसिका अगाशे की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं।



रसिका के अलावा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने तनिष्क के विज्ञापन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, “इससे भी कहीं ज्यादा प्यार मुझे अपनी बहुसांस्कृतिक शादी में मिला है।”

(Photo : Screenshot of Instagram story of Mini Mathur)
बता दें कि लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कई लोग तनिष्क के नए विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस विज्ञापन को गलत ठहराया है।
ये भी पढ़ें
कैंसर से जंग लड़ रहे संजय दत्त का वीडियो आया सामने, मीडिया से बोले- अभी बीमार नहीं हूं...