मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bollywood actress Divya Dutta reacts to Tanishq Hindu-Muslim ad being taken down
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (15:34 IST)

दिव्या दत्ता ने Tanishq के एड में दिया था वॉयसओवर, ऑफ एयर किए जाने पर कही ये बात

दिव्या दत्ता ने Tanishq के एड में दिया था वॉयसओवर, ऑफ एयर किए जाने पर कही ये बात - Bollywood actress Divya Dutta reacts to Tanishq Hindu-Muslim ad being taken down
ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने सोशल मीडिया पर उठे विवाद के बाद अपने नए विज्ञापन को ऑफ एयर कर दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अफसोस जाहिर किया है। 43 सेकंड के इस विज्ञापन में दिव्या दत्ता ने अपनी आवाज दी थी।

बता दें कि तनिष्क के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया में काफी बवाल मचा, जिसके बाद तनिष्क को बायकॉट करने की मांग उठने लगी। दरअसल, इस विज्ञापन में एक हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार की बहू दिखाया गया है और उसकी गोद भराई की रस्म को हिंदू रीति-रिवाज से किया जाता है। इस विज्ञापन का विरोध करने वाले लोग तनिष्क पर लव-जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।

इस विज्ञापन में दिव्या दत्ता का वॉयसओवर है। एक ट्विटर यूजर ने उनसे इसकी पुष्टि की तो दिव्या ने बताया कि यह उन्हीं की आवाज है। दुखद है कि इसे ऑफ एयर कर दिया गया है। मुझे यह अच्छा लगा था।

 

वहीं, कंगना ने तनिष्क के विज्ञापन को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एड का कॉन्सेप्ट और कन्क्लूजन दोनों ही गलत थे...एक हिंदू लड़की बड़े ही सहमे हुए स्वर में अपनी सास से कुछ पूछ रही है। क्या वो लड़की उस घर की नहीं है? वो वहां इतनी दया की स्थिती में क्यों है? क्यों उसे ये पूछने की जरूरत पड़ रही है। शर्मनाक।’



अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘ये विज्ञापन कई मायनों में गलत है। एक हिंदू बहू जो उस घर में रह रही है, लेकिन उसे स्वीकार तब किया जाता है जब उसकी कोख में घर का वारिस आ जाता है। ये विज्ञापन सिर्फ लव जिहाद को ही नहीं प्रमोट करता, बल्कि सेक्सिज्म को भी बढ़ावा देता है।’

ये भी पढ़ें
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर घूमने का खास आनंद