ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन में 'लव जिहाद' दिखाने पर लोग हुए नाराज, सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के नए विज्ञापन ने लोगों की नाराजगी को बढ़ा दिया। इस विज्ञापन में अंतरजातीय विवाह को बताया गया। कई लोगों को यह पसंद नहीं आया। दो धर्मों के बारे में बात करने वाले इस विज्ञापन से बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर भी यह विज्ञापन चर्चा में आ गया और लोग इसे लेकर अपनी नाराजगी जताने लगे।
हाल ही में तनिष्क ने अपना नया विज्ञापन निकाला है। इस विज्ञापन में एक हिन्दू महिला जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है, उसकी गोदभराई की रस्म को दिखाया गया है। हिन्दू कल्चर को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों-रिवाजों को हिन्दू धर्म के मुताबिक करता है।
हिन्दू-मुस्लिम दो धर्मों के बारे में बात करता यह विज्ञापन कई लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने इसे ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने वाला बताया। सोशल मीडिया पर भी विज्ञापन बहस का विषय बन गया है। लोग इसके बारे में कई तरह की बातें कर रहे हैं। इसके समर्थन और विरोध में भी लोगों ने कई ट्वीट किए।