ध्रुव विक्रम की स्पोर्ट्स ड्रामा बाइसन कालामादन इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
बहुप्रतीक्षित तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा 'बाइसन कालामादन' की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 17 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और इस साल की सबसे बड़ी दिवाली रिलीज़ के तौर पर सामने आएगी।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नीलम स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित और प्रसिद्ध निर्देशक मारी सेल्वाराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिम्मत और जज़्बे से भरी कहानी है, जो दर्शकों को बांधे रखेगी।
इस फिल्म में ध्रुव विक्रम एक दमदार और अलग अवतार में नजर आएंगे। उनके साथ अनुपमा परमेश्वरन, डायरेक्टर आमिर, डायरेक्टर लाल, पसुपति और रजिशा विजयन जैसे शानदार कलाकारों की टुकड़ी भी शामिल है।
मारी सेल्वाराज के निर्देशन और अप्लॉज एंटरटेनमेंट व नीलम स्टूडियोज़ के निर्माण में बनी यह फिल्म अप्लॉज की तमिल सिनेमा में एक और बड़ी उपलब्धि है, जो बेहतरीन टैलेंट के साथ जुड़कर दमदार कहानियों वाली फिल्में पेश करने की उनकी प्रतिबद्धता को दिखाती है।