• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amid pahalgam terror attack vaani kapoor remove all post related to film abir gulaal
Last Modified: रविवार, 4 मई 2025 (13:03 IST)

वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम से हटाए अबीर गुलाल से जुड़े सभी पोस्ट, फिल्म पाकिस्तानी एक्टर संग किया है काम

Vaani Kapoor
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ चुका है। इस हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को एक बार फिर बैन कर दिया गया है। वहीं पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को भी भारत में बैन कर दिया गया है। 
 
फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह भारत में रिलीज नहीं होगी। वहीं अब फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर ने 'अबीर गुलाल' के सभी पोस्टर और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिए हैं। 
वाणी कपूर ने फिल्म से जुड़ी हर चीज गायब कर दी है। हालांकि उन्होंने इसे डिलीट किया है या आर्काइव किया है, जिसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अब उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ फिल्म 'रेड 2' के प्रमोशनल पोस्ट देखने को मिल रहे हैं। 
 
बता दें कि इससे पहले वाणी पहलगाम हमले की निंदा जरूर कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए जा रहे बैन पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। अब एक्ट्रेस ने विवादों से घिरी 'अबीर गुलाल' से खुद को अलग कर लिया है। 
 
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर सोनू निगम ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर बताया उस रात का सच