बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditya narayan financial crisis 18 thousand rupees left in account says have to sell my bike bankrupt
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (12:13 IST)

कोरोना का असर : आदित्य नारायण के अकाउंट में बचे बस इतने रुपए, बोले- काम न मिला तो बेचनी पड़ेगी बाइक

कोरोना का असर : आदित्य नारायण के अकाउंट में बचे बस इतने रुपए, बोले- काम न मिला तो बेचनी पड़ेगी बाइक - aditya narayan financial crisis 18 thousand rupees left in account says have to sell my bike bankrupt
कोरोनावायरस की वजह से आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी है। कोरोना काल में कई लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे है।

 
एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने बताया है कि लॉकडाउन ने उनकी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाल दिया है। उनकी स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वे अब बैंकरप्ट होने वाले हैं। 
 
 
आदित्य नारायण ने कहा, यह कभी नहीं सोचा था कि वह एक साल तक काम नहीं करेंगे। लेकिन लॉकडाउन के कारण उनके सभी प्लान बदल गए। सिर्फ इतना ही आदित्य नारायण ने बताया कि स्थिति खराब होने के बाद घर का सामान भी बेचना पड़ सकता है।
 
आदित्य नारायण ने बताया कि मेरी पूरी सेविंग खत्म हो चुकी है। मतलब पूरी। मैंने जितना भी पैसा म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट किया था वह भी मैंने लॉकडाउन में निकाल लिया। सर्वाइव करने के लिए मुझे सारे सेविंग्स निकालने पड़े। मैं बिलिनेयर नहीं हूं, अब मेरे पास सेविंग के नाम पर अकाउंट में सिर्फ 18 हजार रुपए बचे हैं।
 
उन्होंने कहा, अगर मैंने अक्टूबर में ही काम करना शुरू नहीं किया तो मेरे पास पैसे नहीं बचेंगे। और मुझे अपनी बाइक बेचनी पड़ सकती है।
 
बता दें कि आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से साल के अंत तक शादी रचाने वाले हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इसी साल के आखिरी तक शादी करने वाले हैं। एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल जिनके साथ 10 साल से रिलेशनशिप में है और अब इतने साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया है।
 
आदित्य नारायण ने बतौर होस्ट अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आदित्य नारायण टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले होस्ट में से एक रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे इस एक्टर की मदद के लिए सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, उठाया इलाज का खर्च